नीतीश को पुलिस मेंस एसोसिएशन ने दी चेतावनी, कहा- आदेश वापस लें, नहीं तो होगा आंदोलन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुलिस मेंस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा कि नीतीश अपना निर्णय वापस ले लें, वरना आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहें। दरअसल, सरकार द्वारा 50 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने की घोषणा की गई है। इस आदेश से पुलिस महकमे के लोगों में आक्रोश है। सरकार के आदेश की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस मेंस एसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने कहा कि विभाग में यह फैसला लागू नहीं होगा। हम इस आदेश को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन्होंने कहा कि जबरन रिटायरमेंट देना, मौत देने के बराबर है। अगर, सरकार अपने आदेश को वापस नहीं लेती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे।

आदेश को लागू कराने को दो कमेटियां कर रहीं काम
नीतीश सरकार द्वारा घोषित इस आदेश को लागू कराने के लिए दो टीमें काम कर रहीं हैं। टीम में 3-4 सदस्य हैं। इसका गठन अपर मुख्य सचिव और सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। इस टीम की अनुशंसा के बाद जून से पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर करने का अभियान शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि गृह विभाग से इसकी शुरुआत होने के बाद अन्य विभागों में भी इसे लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *