पटना : जमुई में नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस ने उनके मंसूबे को फेल कर दिया है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक कंटेनर से 20 किलो बम बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि भेलवा घाटी सीआरपीएफ 07 कंपनी और जिला पुलिस ने चकाई की बरमोरिया पंचायत से सटे सीमाई इलाके में कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में आइईडी लगाए जाने की मिली सूचना सही निकली। खोजी कुत्ते की मदद से आइईडी की खोज शुरू की गई तो बरमोरिया पंचायत सीमा से 250 गज दूर झारखंड के ककड़बंधा के पास 20 किलो कंटेनर बम मिला।
रास्ते के किनारे झाड़ियों व चट्टान के बीच था बम
सुरक्षा बलों के अनुसार 20 किलो बम को नक्सलियों ने रास्ते के किनारे झाड़ियों और चट्टान के बीच छिपाकर रखा था। कुछ दूरी पर दूसरे चट्टा के पास तार, बैट्री और अन्य सामान मिले। सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने कंटेनर बम को खत्म कर दिया है। सुरक्षा बलों ने कहा कि आगे भी इस इलाके और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान जारी रहेगा।