रूपेश हत्याकांड सुलझा: रोडरेज में की गई थी हत्या, रेकी कर मारी थीं गोलियां

पटना : बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। एसआईटी ने पूरे मामले की जांच में पाया है कि रूपेश सिंह (Rupesh Singh) की हत्या रोडरेज को लेकर की गई थी। एसआईटी के अनुसार रूपेश के साथ रोडरेज हुई थी, जिसके बाद शूटर्स ने पूरी रेकी कर उनपर गोलियां बरसाईं थीं। एसआईटी के अधिकारी के अनुसार सरदार पटेल भवन के पास नवंबर में रोडरेज हुआ था। जिसके बाद अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे और फिर जनवरी में पुनाईचक स्थित उनके अपार्टमेंट के पास उनको गोलियां मार दी थी। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एसआईटी उसके पूरे मामले को लेकर प्रेस कांन्फ्रेंस करेगी और केस में जो भी बातें सामने आईं हैं, उससे पर्दा उठाएगी।

12 जनवरी की शाम हुई थी रूपेश सिंह की हत्या
12 जनवरी की शाम सवा सात बजे राजधानी पटना के पाॅश एरिया पुनाईचक में अपराधियों ने सरेआम इंडिगो के स्टेशन हेड (Indigo Station Head) रूपेश सिंह (Rupesh Singh) की गोली मारकर हत्या की थी। अपराधियों ने रूपेश सिंह (Rupesh Singh) पर उनके अपार्टमेंट के ठीक बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतारा था।  रूपेश के हत्याकांड के मामले में जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *