पटना : नवादा में इंटर परीक्षा के दौरान हार्ट अटैक से एक शिक्षक की मौत हो गई। मानस भारती केंद्र पर परीक्षा हॉल में ड्यूटी कर रहे शिक्षक अचानक बेहोश हो गई। जब सहकर्मी उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि ठंड के कारण हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत हुई है। उधर, शिक्षक की मौत से केंद्र पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कल एक छात्रा हो गई थी बेहोश
बता दें इंटर परीक्षा में लगातार कोई-न-कोई हादसे की खबर सामने आ रही है। इससे पहले मंगलवार को रामेश्वर कॉलेज और आरएमएलवाई डिग्री कॉलेज में छात्रा बेहोश हो गई थी। उक्त छात्रा को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर, रामेश्वर कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा के दौरान एक छात्र अचानक बेहोश हो गया था। डीपीओ डॉ. अमेंद्र पांडेय ने बताया कि छात्र को पेट में दर्द था और उस कारण वह बेहोश हो गया था।