पटना : बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग में गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी गई है। जिस युवती की हत्या हुई, उसकी शादी 21 फरवरी को होनी थी। घटना डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव का है। यहां अपराधियों ने युवती की हत्या करने के बाद शव को मकई के खेत में फेंक दिया। जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो हत्या का खुलासा हुआ। मृत युवती की पहचान भूषण महतो की 20 वर्षीय बेटी अन्नु कुमारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

बीए की पढ़ाई कर रही थी अन्नु
ग्रामीणों के अनुसार मृत अन्नु की मां का निधन हो चुका है। पिता परदेश में मजदूरी करते हैं। दो भाई हैं, जो गांव में रहकर पढ़ाई करते हैं। अन्नु भी बीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवती की शादी होने से नाराज उसके किसी प्रेमी ने हत्या को अंजाम दिया है।











