पटना : समस्तीपुर जिला स्थित राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेले के दौरान लड़कियां के नाच का आयोजन हुआ। देर रात तक आर्केस्ट्रा की लड़कियां नाचीं। इस किसान मेले में सूबे के अलावा अलग-अलग प्रदेश के किसान पहुंचे हैं। ऐसे में प्रबंधक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर आर्केस्ट्रे का आयोजन कर दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तो दिन में हुआ, लेकिन शाम ढलते ही आर्केस्ट्रा की लड़कियों का नाच कराया गया। कृषि विश्वविद्यालय की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। किसान मेले में आर्केस्ट्रा के नाच का वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ रहा है।
विवि के कुलपति नहीं दे रहे स्पष्ट जवाब
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति वायरल वीडियो पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि कई प्रदेश के किसान आए हैं तो उनके मनोरंजन के लिए आयोजन किया गया होगा। हालांकि उन्होंने आर्केस्ट्रा वाली बात पर कोई जवाब नहीं दिया।