पीएमसीएच बनेगा मॉडर्न अस्पताल, एयर एंबुलेंस के साथ तमाम आधुनिक सुविधाएं रहेंगी

पटना : पीएमसीएच अब देश के टॉप अस्पतालों में शुमार होगा। इसके नए भवन के निर्माण की आधारशिला आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे। नीतीश ने नए भवन के निर्माण करने वाली एजेंसी से कहा कि पांच साल में इस भवन को तैयार कर दें। बता दें पीएमसीएच के नए भवन को पुनर्विकसित परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।

मॉर्डन भवन में ये सुविधाएं होंगी
पीएमसीएच के नए भवन में हेलीपैड बनेगा। साथ ही एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू होगी। इतना ही नहीं 500 बेड वाला आईसीयू बनाया जाना है। टेलीमेडिसिन की व्यवस्था रहेगी। 487 बेड की इमर्जेंसी यूनिट के साथ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी होगा। जानकारी के अनुसार नए भवन करीब 78 लाख वर्गफीट का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *