पटना : राजद के प्रदेश कार्यालय का रास्ता बंद हो गया है। फुटपाथ तोड़े जाने के कारण वीरचंद पटेल स्थित कार्यालय से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इसे देखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह वहां काम कर रहे मजदूरों पर भड़क गए। जगदानंद ने मजदूरों को काम करने से भी रोक दिया। इन्होंने कहा कि फुटपाथ बनाने के लिए सड़क तोड़े जाने से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को आगे से घूमना पड़ेगा। पार्टी कार्यालय गेट के ठीक सामने फुटपाथ बनेगा तो गाड़ियां कार्यालय के अंदर कैसे आएंगी?
नियमों का सभी पार्टी करें पालन
राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीरचंद पटेल मार्ग के जितने भी कट हैं बंद किए जा रहे हैं। राजद कार्यालय के आसपास के कट को पहले ही बंद किया जा चुके हैं। ऐसे में गाड़ियों के अवागमन में काफी परेशानी होगी, लेकिन कट बंद किए जाने और पार्टी कार्यालय के फुटपाथ बनाए जाने का पालन सभी पार्टियां करें। उन्होंने सड़क को तोड़कर फुटपाथ बनाए जाने के फैसले को गलत बताया।