पटना : वामदल के तीन विधायकों के खिलाफ राजधानी पटना में एफआईआर दर्ज हुई है। तीनों विधायकों पर पुलिस के साथ बदसलूकी करने और सड़क पर उपद्रव मचाने का आरोप हैं। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीनों विधायकों पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस सोमवार को वामदल के छात्र विंग ने 19 लाख रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में उक्त तीनों विधायक भी थे। जेपी गोलंबर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई थी। पुलिस ने एफआईआर में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने जवानों पर पत्थर बरसाए हैं। बचाव में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज हुआ मामला
वामदल के विधायक मनोज मंजिल, अजीत कुशवाहा और संदीप सौरभ के खिलाफ एफआईआर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। इन विधायकों के अलावा आईसा नेता मुख्तार, साबिर कुमार, विकास यादव पर भी मामला दर्ज हुआ है। साथ ही इंकलाबी नौजवान सभा के सुधीर कुमार पर भी प्राथमिकी हुई है। 1200 अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। सभी लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में आईपीसी की धा 147, 149, 188, 341 और 363 के तहत मामला दर्ज हुआ है।