पटना : पटना हाईकोर्ट ने राजद विधायक को नोटिस जारी किया है। पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधायक मो. शमीम अहमद ने चुनाव के शपथ पत्र में अपना आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है। बता दें जदयू के उम्मीदवार श्याम बिहार प्रसाद ने हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की थी। श्याम बिहार ने याचिका दायर कर मो. शमीम की विधायिकी रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा कि मो. शमीम ने चुनाव के दौरान जो शपथ पत्र भरे हैं, उसमें अपने खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों का उल्लेख नहीं किया है। मो. शमीम ने शपथ पत्र में बताया था कि उनके खिलाफ सिर्फ दो मामले हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी भी अखबारों में विज्ञापन निकालकर दी थी।, लेकिन अखबार के विज्ञापन में चार मामलों का उल्लेख किया गया था।
पटना हाईकोर्ट में मामले की आज हुई सुनवाई
पटना हाईकोर्ट में जदयू उम्मीदवार श्याम बिहार प्रसाद की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में श्याम बिहार के वकील ने मामले को गंभीर बताते हुए विधायक मो. शमीम अहमद का निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग की। जस्टिस प्रभात कुमार झा की खंडपीठ ने पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई को स्वीकृत किया और विधायक मो. शमीम से जवाब मांगा है। इस केस की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। बता दें दिसंबर में बीजेपी ने चुनाव आयोग से मो. शमीम की विधायिकी को रद्द करने की मांग की थी।