22 आईपीएस का प्रमोशन; 2 अफसर बने आईजी, पटना में रह चुके शालीन हुए प्रमोट

पटना : सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। दो सीनियर आईपीएस को आईजी बनाया गया है। इसको लेकर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। विभागीय अधिसूचना के अनुसार बिहार कैडर के 2001 मैच के आईपीएस शालीन और 1998 बैच के सीनियर आईपीएस अमृत राज को आईजी और इसके समकक्ष प्रोन्नती दी गई है। बता दें 2017 के अप्रैल में गृह मंत्रालय के निर्णय पर राज्य सरकार ने पटना के सेंट्रल रेंज के डीआईजी शालीन को विरमित किया था। उस समय से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। करीब पांच साल शालीन ने नई दिल्ली में एनएसजी में डीआईजी की जिम्मेदारी संभाली।

प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते एसपीजी में रह चुके हैं शालीन
बिहार कैडर के 2001 बैच के आईपीएस शालीन प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ता एसपीजी में रह चुके हैं। शालीन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वर्तमान वर्तमान नरेंद्र मोदी के आतंरिक सुरक्षा घेरे के इंचार्ज रह चुके हैं।

पटना की ट्रैफिक व्यवस्था की थी बेहतर
शालीन पटना में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक अभियान चलाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया था। कई हफ्तों तक लगातार खुद सड़क पर उतरकर लहरिया बैइकर्स पर कार्रवाई की थी। तब इनके कार्यों की खूब सराहना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *