पटना : बिहार में शराबबंदी लागू कराने में उत्पाद विभाग पूरी तरह फेल है, क्योंकि उनका ही क्लर्क शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर ड्रामा कर रहा है। मामला किशनगंज जिले का है। एनएच-27 पर उत्पाद विभाग का क्लर्क शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। उक्त क्लर्क की पहचान मो. जावेद आलम के रूप में हुई है। सड़क पर मो. जावेद को नशे में झुमते देख लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। वहीं, कुछ लोगों ने समझाने की कोशिश की तो उत्पाद विभाग का क्लर्क अपनी नौकरी का धौंस दिखाने लगा। वह लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी को दी। उन्होंने सिविल ड्रेस में एक उत्पाद कर्मचारी को भेजा। उक्त कर्मचारी नशे में धुत क्लर्क को ई-रिक्शे पर बैठाकर ले गया और सदर अस्पताल में ब्रेथ एनालाइजर से नशे की पुष्टि कराने की बजाए, उसे कहीं दूसरी जगह छिपा दिया।
डीएम बोले-दोषी पर होगी कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें मामले में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच कराएंगे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें इससे पहले भी जिले में कुछ पुलिसकर्मी और सरकारी विभाग के कर्मी नशे में मिले हैं, जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।