पटना : शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनकर नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे युवक ने अपनी प्रेमी को बहन बताकर अपने कमरे में रखा। फिर उसकी हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। गुरुवार को आसपास के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो युवकी मरी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कमरे को सील कर दिया है। कमरे के मालिक ने बताया कि युवक और युवती खुद को भाई और बहन बताकर रह रहे थे। दोनों ने फर्जी आधार कार्ड भी दिया था। थानाध्यक्ष जयशकर मिश्रा ने बताया कि नालंदा जिले के ससौर गांव निवासी अमरनाथ प्रसाद की 20 वर्षीय बेटी सोनम कुमार की लाश है। सोनम दिनकर नगर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस कमरे में युवती समेत चार लोग रहते थे। पुलिस उन तीन लोगों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने बताया मृत युवती का खुद को भाई बताना वाला युवक भी नालंदा का ही रहने वाला है। अहियापुर मुसहरी गांव का वह रहने वाला है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार तीन लोगों की पहचान के लिए काम कर रही है।
हेडमास्टर ने छात्रा को छेड़ा
अररिया जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोची के हेडमास्टर ने अपने ही स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी की है। घटना के बाद बवाल मचने पर वह स्कूल से फरार हो गया है। इधर, पीड़ित परिजन और गांव वाले आरोपी हेडमास्टर के ट्रांसफर किए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी शिकायत बीईओ और डीईओ से की पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा है कि हेडमास्टर स्कूल की सीनियर छात्रों के साथ बार-बार छेड़खानी कर रहा है। मामले को तूल पकड़ता देखकर डीईओ राजकुमार ने आरोपी हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। आरोपी हेडमास्टर शमशुल होदा को 24 घंटों के अंदर जवाब देना है।











