पटना : हर किसी को सुकून की नींद चाहिए। यह मिलते ही अक्सर लोग अपना मूल काम भी भूल जाते हैं। ऐसा ही दिलचस्प वाक्या थाईलैंड में हुआ। यहां एक घर में चोरी घुसा, लेकिन घर में नरम बिस्तर और एसी मिलने पर चोरी करना छोड़कर वहीं सो गया। इसके बाद सुबह जब उसकी आंख खुली तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए बैठी थी। थाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड के सेंटर फेत्चबुन प्रांत में 22 साल का युवक रात दो बजे एक घर में घुसा। जब चोर को नींद महसूस हुई तो उसने कमरे का एसी चलाया और बिस्तर पर सो गया। सुबह में जब घर का मालिक अपनी बेटी के कमरे में चोर को सोते देखा तो वह चौंक गया और पुलिस को बुला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घर का मालिक पुलिस ऑफिसर है। सुबह में जब वह अपनी बेटी के कमरे की ओर गए तो देखा कि एसी चल रहा है, जबकि उनकी बेटी घर में नहीं थी। ऐसे में वह कमरे में गए और देखा कि अंजान व्यक्ति बेड पर सोया है और रजाई ओढ़े हुए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अफसर की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस शख्स को गैर कानूनी तरीके से किसी के घर में घुसने का मामला दर्ज किया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चोरी को लेकर लोग सशंकित हैं। मोहल्ला वालों का कहना है कि जब पुलिस अफसर के घर में चोर घुसकर आराम फरमा रहे हैं तो दूसरे घरों की सुरक्षा पर क्या कहा जा सकता है।