पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन पहले ही कह चुके हैं कि हालात ऐसे ही रहे तो जो भी करना पड़ेगा करेंगे। अब शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार दिए। इसमें भाजपा नेताओं ने वीकेंड लॉकडाउन की मांग की। भाजपा नेता डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाए। साथ ही स्कूलों की छुट्टी को 18 अप्रैल से बढ़ाकर जून तक किया जाए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना से बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए 30 सुझाव दिए। इनमें खासतौर पर सभी प्रमंडलों में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाने की मांग की। इसके अलावा डोर-टू-डोर वैक्शीनेशन, बाहर से आने वालों से किराया नहीं लेने और मेडिकल स्टाफ को तीन महीने का एडवांस देने का सुझााव दिया। इन सब सुझावों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन से बातचीत होगी। इसके बाद रविवार को ही सरकार कोई बड़ा निर्णय लेकर घोषणा करेगी।
सूबे में आज मिले 7870 कोरोना मरीज
कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। शनिवार को सूबे में 7870 नए मरीज मिले। एक बार फिर राजधानी पटना में सबसे अधिक 19898 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद गया में 610, भागलपुर में 322 और मुजफ्फरपुर में 541 नए मरीज मिले हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निगराने के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनेगा। इसका नेतृत्व विभाग के विशेष सचिव अरविंदर सिंह करेंगे। जबकि टीम में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, राज्य औषधी महानियंत्रक और स्टेट कंसलटेंट खालिद अरशद होंगे। प्रत्यय अमृत ने कहा कि उद्योग विभाग के दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बोकारो और जमशेदपुर में की गई है। ताकि समय पर टैंकर खुले और यहां आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि रेमडिसिविर दवा एक-दो दिनों में पहुंचने की उम्मीद है।