छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Chhattisgarh Surajpur) जिले में लाकडाउन (Lockdown) के नाम पर एक कलेक्टर ने शर्मनाक हरकत की है। अपनी प्रशासनिक ताकत का बेजा इस्तेमाल कर बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन कर पटक दिया और फिर थप्पड़ भी जड़ दिया। इतना ही नहीं, कलेक्टर साहब इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस 13 साल के युवक को पीटने का भी हुक्म दे दिया, जिसके बाद युवक को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े। किसी ने डंडा मारने वाले डीएम रणवीर शर्मा (Surajpur DM Ranbir Sharma) का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दवा लाने जा रहा था मेडिकल स्टोर
जिस युवक के साथ कलेक्टर रणवीर शर्मा (DM Ranbir Sharma) ने यह अमानवीय हरकत की, उसने बकायदा रणवीर शर्मा को अपनी दवाई की पर्ची भी दिखाई और बताया कि वो दवा लाने मेडिकल स्टोर जा रहा था। लेकिन डीएम रणवीर शर्मा नहीं मानें और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि यह उनका वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं युवक का मोबाइल पटकने तथा सुरक्षाकर्मियों से पिटवाने के बाद उन्होंने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए।
घटना के बाद जिस युवक के साथ डीएम (Surajpur DM Ranbir Sharma) ने अभद्रता की थी, उसके पिता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तथा उन्हें कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है जिसके कारण उन्होंने अपने बेटे को बाहर दवा लेने भेजा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने जो उनके बेटे के साथ व्यवहार किया, वो तकलीफदेह हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, यह कतई बर्दाश्त नहीं
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट करते हुए बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Surajpur DM Ranvir Sharma) द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
बत्ती मिलते ही कुछ 'तुर्रम खां' बन जाते हैं…।#छत्तीसगढ़ में #सूरजपुर के DM #रणबीर_शर्मा की हनक देखिए। 13 साल का बच्चा टेस्ट कराने निकला था, कलक्टर साहेब से कुछ पूछ क्या लिया, खुद खींचकर थप्पड़ जड़ा ही, पुलिसवालों से भी धुलवा दिया। #Chhattisgarh #Surajpur #RanbirSharma #DM pic.twitter.com/aCSoZuhM6q
— Sanjeet Narayan Mishra (@sanjeetnmishra) May 23, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मांगी माफी
वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद कलेक्टर, डीएम रणवीर शर्मा (IAS Ranveer Sharma) ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा, श् मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था। वह (युवक) टीकाकरण के लिए बाहर आया था लेकिन उसके पास कोई उचित दस्तावेज नहीं था। बाद में उसने कहा कि वह अपनी दादी से मिलने जा रहा है। जब उसने दुर्व्यवहार किया तो मैंने उसे गुस्से में थप्पड़ मार दिया। वह 13 साल का नहीं बल्कि 23-24 साल का था। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है और मैं माफी मांगता हूं।श् सोशल मीडिया पर डीएम को सस्पेंड करने की मांग उठ रही है और लोग लगातार वीडियो को शेयर कर डीएम के खिलाफ एक्शन लेने को कह रहे हैं।