पटना : राजधानी पटना एक अस्पताल में फिर छेड़खानी हुई है। इस बार महावीर कैंसर संस्थान में युवती से छेड़खानी की गई है। फुलवारीशरीफ स्थित इस अस्पताल के लिफ्ट में एंबुलेंस चालक ने युवती से छेड़खानी की। पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी मां का इलाज कराने महावीर कैंसर संस्थान आई थी। यहां मां की रिपोर्ट के लिए एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक जा रही थी, तभी लिफ्ट में एंबुलेंस चालक रामाशंकर प्रसाद ने उसके साथ छेड़खानी की। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी से पूछा था कि रिपोर्ट कहां मिलेगी? इस पर आरोपी ने कहा कि चलो मैं तुम्हें उस जगह को दिखा देता हूं। फिर हम लिफ्ट से जाने लगे तो लिफ्ट में उसने छेड़खानी शुरू कर दी। अस्पताल अधीक्षक एलबी सिंह ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद घटना की सूचना डीएसपी को दी गई।
विधायक मनोज यादव की भाभी पर केस दर्ज
बांका जिले के बेलहर विधायक मनोज यादव की भाभी पूनम देवी पर राजस्व चोरी का केस दर्ज हुआ है। जिले के बौंसी अंचल के गोकुला मौजा में दिव्या हॉट मिक्स प्लांट और दिव्या इंजीकॉज प्राइवेट लिमिटेड पर अवैध तरीके से स्टोन चिप्स के भंडारण कर राजस्व चोरी और प्रदूषण नियमों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस कंपनी की प्रोपराइटर पूनम देवी हैं। विधायक मनोज यादव के भाई वकील यादव की पत्नी पूनम हैं। इनके खिलाफ खनन निरीक्षक महेश्वर पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि गोकुला के भलजोर टोले में एक एकड़ जमीन को ठेकेदार द्वारा लघु खनिज भंडारित कर इस्तेमाल किया जाता है। खनन विभाग ने एक पत्र 27 मई को दिया था। हालांकि विधायक मनोज यादव का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। विधायक मनोज यादव की भाभी पूनम पर 4 लाख 78 हजार रुपए की राजस्व चोरी का आरोप लगा है।