चीन में फिर पांव पसार रहा कोरोना, Guangdong में घरों से नहीं निकलने का फरमान

कहा जा रहा था कि कोरोना से चीन (Coronavirus in China) पूरी तरह मुक्त हो गया है। पर, अभी जो खबर आ रही है, हैरत में डालने वाली है। दरअसल, खबर है कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID19) का कहर एक बार फिर चीन में लौट आया है। चीन के व्यस्ततम शहरों में से एक गुआंगदोंग (Guangdong) में वायरस का कहर फैलने लगा है, जिससे वहां लाॅकडाउन (Lockdown in China) लगाकर सख्ती और भी तेज कर दी गई है।

चीन में दुबारा से कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़त मामलों ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। चीन के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गुआंगदोंग (Guangdong) के शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। गुआंगदोंग के शहरों ने अपने कंपाउंट और सड़कों को बंद कर दिया है और दूसरे देशों से चीन की यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए ये सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। हालांकि अभी इस संबंध में विस्तार से खबरें नहीं आई हैं, पर वहां फिर कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, यह जानकर हर कोई हैरत में है।

दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। चीन में अब तक कोरोना के कुल 91 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं और 4,636 लोगों की जान गइ है।

इससे पहले चीन ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बढने पर अपने दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग (Guangdong) में सोमवार से आवाजाही पर रोक लगा रखी है। प्रांत से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। नए मामलों में तेजी आने पर यह कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि एक जून के लिए चीन के स्थानीय रूप से पुष्टि की गई मुख्य भूमि के सभी 10 मामले, प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू में सात और पास के फोशान शहर में तीन थे।

बता दें कि हांगकांग (HongKong) से सटे इस गुआंगदोंगप (Guangdong) में अब तक कोरोना के 41 नए मामलों की पुष्टि की गई। हालांकि दुनिया के अन्य स्थानों पर जिस तादाद में नए मामले मिल रहे हैं, उसकी तुलना में ये काफी कम हैं। चीनी अधिकारी नए मामलों की वृद्धि को खतरे की घंटी के तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि इस देश में कोरोना पर अंकुश पाने का दावा किया गया था।

गुआनझाओ और फोसहान शहरों में बढ़ते इन्फेक्शन रेट की वजह से सरकार भी सख्त हो गई है। सोमवार को यहां से आने और जाने वाली कुल 519 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं। चीनी सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी यात्री शहर से बाहर जाएंगे, उन्हें कोविड-निगेटिव (COVID Negative Report) रिपोर्ट दिखानी होगी। शहर के पांच हिस्सों में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। तमाम बाजार और पब्लिक प्लेस बंद कर दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *