15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड बंद, अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही चलेंगी सारी बसें

पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर (Anand Kishore) ने मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया (Patliputra Bus Terminal, Bairiya) में शिफ्ट करते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्ण रूप से संचालित करने हेतु बुधवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई अहम दिशानिर्देश दिए। प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अधिकारियों को 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) को पूर्णतया संचालित करने का निदेश दिया।

प्रधान सचिव आनंद किशोर (Anand Kishore) ने कहा कि पटना शहर राज्य की राजधानी होने को साथ साथ प्रतिष्ठित अध्ययन केन्द्र, आर्थिक गतिविधियों एवं चिकित्सा सुविधा का केंद्र है। इसके राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से आम नागरिकों का बसों के माध्यम से भी काफी आवागमन होता रहता है। अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल पटना से गत वर्ष से बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में कुछ जिलों के ही बसों का संचालन किया जा रहा है। इस कारण सभी संबंधित पदाधिकारी इसे पूर्णतया संचालित करने की दिशा में काम करें, ताकि सभी जिलों की बसें यहां से संचालित हो सके।

आनंद किशोर ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दें और 15 जुलाई से मीठापुर की सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) से ही संचालित की जाए। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए कहा कि वे 15 जुलाई से पूर्व जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लें और बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें। प्रधान सचिव ने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा कि वे काम निर्बाध रूप से करने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि बारिश में काम नहीं रूके।

पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रधान सचिव आनंद किशोर (Anand Kishore) ने कहा कि 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) से संचालित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लें। इसी प्रकार धीरे-धीरे 15 जुलाई से सभी जिलों की बसों को संचालित करने का प्लान बना लें। प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रथम तल की भांति भू-तल पर भी शौचालय, यूरिनल और पेयजल की सुविधा की शुरूआत करने के निदेश दिए, ताकि आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में जिला पदाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने कहा कि जिला प्रशासन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी बसों का संचालन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे लेकर उन्होंने स्वयं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तथा मीठापुर के वर्तमान बस स्टैंड का निरीक्षण किया है और 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से सभी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा तथा ये सभी बसें अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है एवं सभी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।

प्रबंध निदेशक बुडको रमन कुमार (BUDCO Director Raman Kumar) ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) में यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बुडको लगातार कार्य कर रहा है। वहां पर जलजमाव से निबटने के लिए भी कार्रवाई की गयी है। तय तिथि 15 जुलाई के पूर्व वहां सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी बसों के संचालन हेतु कार्रवाई की जाएगी, ताकि 15 जुलाई से सभी बसें मीठापुर बस स्टैंड के बदले पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुले। बैठक में अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी पथ निर्माण विभाग, नगर निगम के पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *