अब गाड़ी सीखना और आसान, बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे 76 Driving Training School

पटना। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके एवं नौसिखिया वाहन चालकों को पूर्व से ही कुशल प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 76 नए मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाऐंगे। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में 38 जिलों के लिए 61 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसकी महता एवं जिलों में इसके प्रति व्यक्तियों की बढ़ती अभिरुचि को देखते हुए ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के लक्ष्य को 61 से बढ़ाकर 76 किया गया है।

वाहन चालकों को पहले से प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों को पूर्व से ही प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के अभाव में वाहन चलाने के दौरान वाहन चालक अक्सर गलतियां करते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सकेगी। ट्रेनिंग स्कूलों में जहां नौसिखिया वाहन चालकों को कुशल वाहन चालन का प्रशिक्षण मिल सकेगा वहीं निजी क्षेत्र के संस्थानोंध्व्यक्तियों को रोजगार का एक बड़ा अवसर मिलेगा।

ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रैक पर ट्रेनिंग देने के साथ ही सेमुलेटर आधारित ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सभी मोटर ड्राइवर ट्रेंनिंग स्कूल में सिमुलेटर रखना एवं सिमुलेटर बेस्ड ट्रेनिंग देना अनिवार्य किया गया है।

Bihar Driving Training School-Bihar Aaptak

कई जिलों में चल रहा सिविल वर्क का काम
ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए निर्माण की प्रक्रिया कई जिलों में शुरु हो गई है। जहानाबाद, कटिहार, रोहतास और कैमूर में सिविल वर्क का काम चल रहा है। जिलों में इसका निर्माण न्यूनतम 2 एकड़ भूमि पर किया जाना है। राज्य के निजी क्षेत्र में इच्छुक संस्थानोंध्व्यक्तियों द्वारा आधुनिक तकनीकी आधारित मोटरवाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना शुरु की गई है।

बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा राशि का आवंटन
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए अनुदान के रुप में कुल प्राक्कलित राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपए दोनों में जो न्यूनतम होगा, वह 6 चरणों में मिलेगा। इसका आवंटन बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।

  • परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों को पूर्व से ही प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सकेगी।
  • मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के तहत ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए आर्थिक सहायता के लिए अनुदान स्वरुप 20 लाख रुपया देने का है प्रावधान।
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिलों में इसके प्रति व्यक्तियों की बढ़ती अभिरुचि को देखते हुए ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लक्ष्य को 61 से बढ़ाकर 76 किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *