Bihar में Corona की तीसरी लहर तो नहीं? ढाई माह के मासूम सहित चार बच्चे की मौत

पटना। देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) की रफ्तार कुछ कम हुई नहीं कि तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा अभी से मंडराने लगा है। दरभंगा (Darbhanga) में रविवार को 24 घंटे में ढाई माह के मासूम सहित चार बच्चों की मौत से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। अब आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में एक नया मामला सामने आया है। छपरा के एक 8 साल के मासूम में कोरोना संक्रमण देख डॉक्टर भी तीसरी लहर को लेकर दहशत में हैं।

आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) के डाॅक्टरों के अनुसार बच्चे का फेफड़ा 90 फीसदी तक खराब हो चुका था और संक्रमण के कारण लिवर और किडनी पर भी काफी असर पड़ा था। बच्चे की आरटीपीसीआर और एंटीजन की जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। सीटी स्कैन रिपोर्ट देख डॉक्टर शाॅक्ड रह गए। हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जान बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी और अब वह काफी हद तक इसमें सफल हो गए हैं।

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल (Dr Manish Mandal) का कहना है कि बच्चे को उसके परिजन 22 मई को लेकर आए थे। बच्चे को बुखार के साथ खांसी और सांस फूलने की समस्या थी। उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। इस दौरान जांच कराई गई, जिसमें पता चला कि मासूम का फेफड़ा, किडनी और लिवर गंभीर रूप से संक्रमित हो चुका है, जिससे उसकी जान को खतरा है। डॉक्टरों की पूरी टीम लग गई। आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव थी। कोरोना निगेटिव होने के बाद भी मासूम का फेफड़ा 90 प्रतिशत संक्रमित हो चुका था।

डॉ मनीष मंडल (Dr Manish Mandal) ने बताया कि सिटी स्कैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मासूम की जान के खतरे का अंदाजा लग गया। कोरोना से अक्सर इंसान का फेफड़ा संक्रमित होता है, लेकिन मासूम का मामला काफी चैंकाने वाला था। संक्रमण में फेफड़ा कम या पूरी तरह से काम कर देना बंद कर देता है, लेकिन उसके फेफड़े के साथ किडनी और लिवर भी पूरी तरह संक्रमित हो चुका था।

डॉक्टरों के अनुसार, मासूम की हालत बिगड़ती जा रही थी और टीम का प्रयास भी तेज होता जा रहा था। इस दौरान उसे एंटीबायोटिक के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन और स्टेरॉयड के साथ नेबुलाइजेशन दिया गया। सांस की इतनी तकलीफ थी कि 16 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। इमरजेंसी से उसे 27 मई को पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां शिशु रोग विभाग के डॉ राकेश कुमार, डॉ आनंद कुमार गुप्ता और डॉक्टर सुनील कुमार के साथ कई अन्य डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी। अब बच्चे में सुधार दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *