पुलवामा में अब आतंकियों ने बीजेपी नेता को मारा डाला, पुलिसकर्मी की राइफल छीन उस पर गोली चला दी

पटना : जम्मू-कश्मीर के पुलवामे में आतंकियों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी है। भाजपा नेता और वार्ड पार्षद को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई है। भाजपा नेता राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस गोलीबारी में एक महिला भी घायल हुई है। इधर, एक शिविर में आत्मसमर्पण कर चुके आतंकवादी ने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और उस गोली चला दी। आतंकवादी की पहचान मो. अमीन मलिक के रूप में हुई है। इसने दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के शिविर में कांस्टेबल अमजद खान से राइफल छील ली और उस पर गोली चला दी।

बीजेपी नेताओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, कुख्यात को छुड़ाकर ले गए
उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के किदवईनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा नेता के जन्मदिन पार्टी में 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इनामी कुख्यात को छुड़ाने के लिए नेता और उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने इनामी कुख्यात को पुलिस जीप से उतार लिए। उस्मानपुर चौकी प्रभारी ने कुख्यात मनोज सिंह समेत नौ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। वह पार्टी के जिला मंत्री हैं और उनका निजी आयोजन था। उसमें भाजपा का कोई सदस्य नहीं था।

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नौबस्ता इंस्पेक्टर सतीश सिंह ने बताया कि उस्मानपुर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र के आवेदन पर कुख्यात मनोज सिंह, आदित्य दीक्षित, बर्रा विश्व बैंक निवासी नवनीत उर्फ धीरू शर्मा, बाबा ठाकुर, यशोदा नगर निवासी राज बल्लभ पांडेय, राबिन सक्सेना, गोपाल शरण सिंह चौहान, विकास तिवारी, रॉकी और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कुख्यात में दर्ज हैं 27 मुकदमे
25 हजार के इनामी कुख्यात मनोज सिंह पर 27 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर बर्रा थाना समेत विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। मनोज रिटायर्ड सिपाही का बेटा है। 21 मार्च को बर्रा आठ निवासी इंटर के छात्र रंजीत यादव को मनोज ने दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पिछले जरौली में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *