स्मार्टफोन नहीं मिलने पर 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी, मां ने कुछ दिनों में दिलाने का किया था वादा

पटना : स्मार्टफोन नहीं मिलने पर 11वीं के छात्र ने फंदे से झूलकर जान दे दी। बीड़ी बनाने वाली उसकी मजदूर मां ने कुछ दिनों में उसे स्मार्टफोन दिलाने का वादा किया था, लेकिन लड़के को तुरंत स्मार्टफोन चाहिए था। उसकी जिद पर मां ने उसे डांटा और फिर लड़के ने अपनी जान दे दी। घटना जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र की है। यहां पाड़ो गांव में 15 वर्षीय युव ने जान दे दी। उसके पिता उमेश यादव और अन्य लोग घर से बाहर गए हुए थे, तभी फोन नहीं मिलने से नाराज उनके बेटे ने कमरे में जान दे दी। मृत लड़के के भाई सौरभ ने बताया कि घर में कुछ रुपए आए थे, जो जरूरी काम के लिए रखे गए, लेकिन मेरा भाई उस पैसे से स्मार्टफोन दिलाने की जिद पकड़ ली। मां ने जब उसे डांटा तो वह फंदे से झूल गया।

नवजात को अस्पताल में छोड़कर भागी मां
समस्तीपुर जिले के काशीपुर में एक निजी अस्पताल ने एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे अस्पताल में ही छोड़कर भाग गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर दत्तक ग्रहण संस्थान की टीम ने बच्ची को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया। दरअसल, बुधवार को निजी अस्पताल में भर्ती महिला नर्स को यह कहकर निकली की वह कुछ देर में आती है और फिर नहीं लौटी। महिला के नहीं लौटने पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग को जानकारी दी गई। इसके बाद दत्तक ग्रहण संस्था की टीम पहुंची और बच्ची को अपने कब्जे में लिया।

किऊल नदी में नहाने में डूबा बच्चा
लखीसराय जिले में किऊल नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह आठ बजे खावा चंद्रटोला के सामने मसोनी घाट में तैरते शव को ग्रामीणों ने निकला। बच्चा गुरुवार की शाम से लापता था। मेदनीचौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत बच्चे की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी बबलू महतो के बेटे विशाल कुमार के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *