पटना : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए फिर नए ऑफर लाए हैं। हाल में कंपनी ने चार सस्ते जबर्दस्त प्लान को लांच किया है। इन प्लान से ग्राहकों को काफी फायदे मिल रहे हैं। कंपनी ने अपना सबसे सस्ता प्लान लाया है। इसमें 98 रुपए के रिचार्ज पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है। मतलब कुल 21 जीबी डेटा, इसके साथ ही फ्री कॉलिंग और जियो के एप्स मिल रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। प्लान में एक चीज बुरी है कि ग्राहकों को एसएमएस भेजने की सुविधा नहीं मिल रही है।
127 रुपए में नो डेली डेटा लिमिट
जियो कंपनी में अपने दूसरे प्लान में 127 रुपए के रिचार्ज पर नो डेली डेटा लिमित मिल रहा है। इसमें 15 दिनों के लिए वैलिडिटी है। प्लान में फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जियो अपने तीसरे प्लान में 129 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिल रहा है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। प्लान में 300 एसएमस भेजने की भी सुविधा है।
149 रुपए में 24 जीबी डेटा
रिलायंस जियो अपने चौथे प्लान में 149 रुपए के रिचार्ज पर 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा दे रहा है। मतलब कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा है। रिलायंस जियो के इन चारों प्लान में सबसे बेहतर प्लान 98 रुपए वाला है। इसमें हर दिन 1.5 डेटा दिया जा रहा है। वैलिडिटी 14 दिनों की है।
वोडाफोन-आइडिया 128 रुपए में 28 दिनों तक दे रहा कई फायदे
वोडाफोन-आइडिया ने एक जबर्दस्त प्लान लांच किया। 128 रुपए के इस प्लान में यूजर को 28 दिनों तक कई जबर्दस्त फायदे मिलेंगे। इस प्लान में कॉलिंग के अलावा 10 लोकल नाइट मिनट मिल रहे हैं। लोकल और नेशनल कॉल के 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज लगेगा। एसएमएस के लिए एक रुपए, एसटीडी एमएमएस के लिए 1.5 रुपए और आईएसडी एसएमएस के लिए 5 रुपए चार्ज लगेंगे। यह प्लान फिलहाल मुंबई, हिमाचलप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में मिलेगा।
एयरटेल के 128 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने की तैयारी
वोडाफोन-आइडिया के इस नए प्लान की टक्कर एयरटेल के 128 रुपए वाले प्लान से होगी। एयरटेल ने एक दिन पहले यानी रविवार को ही 128 रुपए का प्लान लांच किया है। इसमें कंपनी सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में टॉकटाइम, डेटा या एसएमएस की सुविधा नहीं मिली है।