योगी ने मुलायम सिंह का पूछा हाल, एक दिन पहले अखिलेश को भी दी थी मुबारकबाद

पटना : उत्तरप्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना है। फिलहाल मुलायम गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दो दिन पहले बेचैनी की शिकायत पर वह हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी थी। गुरुवार को अखिलेश का 48वां जन्मदिन था। गौरतलब है कि बीते अगस्त में मुलायम सिंह को पेशाब की नली में संक्रमण के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक वहां उनका इलाज चला था। जुलाई में भी मुलायम मेदांत हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। तब से मुलायम लगातार बीमार चल रहे हैं। अक्सर उन्हें कोई बीमारी परेशान कर रही है।

मुनव्वर राणा के बेटे ने अपने ऊपर खुद चलवाई थी गोली, चाचा को फंसाना चाहता था
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने अपने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। शुक्रवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी श्लोक कुमार ने बताय कि तबरेज ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले युवकों से अपने ऊपर गोली चलवाई थी। तबरेज जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा को फंसाना चाहता था। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लखनऊ स्थित घर पर गुरुवार की रात छापेमारी की, लेकिन वह मिला। वहीं, मुनव्वर की बेटी सुमैया ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सुमैया का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और मोबाइल छीन लिए।

28 जून को तबरेज पर हुआ था हमला
मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर हमले की साजिश हलीम घोसी और सुल्तान ने रची थी। तबरेज के कहने पर इन दोनों ने अपने साथ सत्येंद्र त्रिपाठी और शुभम सरकार को भी शामिल किया। ये लोग आपराधिक रिकॉर्ड हैं और अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें तबरेज ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला के पास एक पेट्रोल पंप पर 28 जून की शाम 5:45 बजे नकाबपोश दो लोगों ने पर उन पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में वह बाल-बल मच गए। कार पर गोलियों के निशान भी मिले थे। तबरेज ने इस कांड में अपने चाचा इस्माइल राणा राफे जमील शकील और इनके बेटे यासर राणा को नामजद अभियुक्त बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *