पटना : अपनी प्रेमी कहानी को अमर बनाने के लिए सिरफिरे युवक ने एक युवती की हत्या कर दी। युवक ने 17 साल की लड़की को चाकू गोदकर मार डाला। हत्या को अंजाम देने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया और कहा कि वह अपनी प्रेम कहानी को अमर बनाना चाहता है, इसलिए उसने लड़की को चाकू मारा। घटना राजस्थान के नागौर जिले की है। यहां शनिवार की रात गुड़ा भगवान दास गांव में आरोपी युवक विनोद अपनी प्रेमिका के साथ रहता था। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवती की हत्या करने के दौरान आरोपी विनोद भी घायल हो गया है। शनिवार को वह हत्या करने के बाद भाग निकला था, लेकिन पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, युवती को हमले के बाद अस्पताल ले जाया गया था पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग से पड़ोसियों ने किया गैंगरेप
तीन पड़ोसियों ने नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया है। फिर लड़की को कुछ बताने पर हत्या की धमकी दी। हत्या के डर से युवती ने तीन दिनों बाद अपने परिजनों को आपबीती बताई। मामला राजस्थान के अलवर अंतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां पीड़िता ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर बताया कि उसके मां-बाप काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पिता ड्रावर हैं और मां मजदूरी करती हैं। नाबालिग खुद अपने नाना-नानी के पास छोटे भाई के साथ रहती है। घटना के दिन वह नाना-नानी के घर में छोटे भाई के साथ थी। वह पशुओं को चारा डालने गई तो पड़ोसी आजाद खान ने उसका मुंह दबा उठा ले गए। कुछ दूरी पर जफ्फार खान और वसीम खान भी आए और खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। रामगढ़ पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया। साथ ही कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीम छापेमारी कर रही है।
पूर्णिया में एयरपोर्ट कर्मी की हत्या
पूर्णिया में एयरपोर्ट कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र का है। यहां चुनापुर एयरपोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र यादव को अपराधियों ने गोलियां मारी। चुनापुर पावर ग्रिड के पास से रविवार की सुबह शव बरामद हआ। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम वह ऑफिस जाने के लिए निकले थे। रविवार की सुबह में लाश मिली। घटनास्थल के पास से उनकी साइकिल भी बरामद हुई है। हत्या को लेकर सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय और केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जांच शुरू कर दी है।