पटना : राजधानी पटना में अब रोड क्रॉस करने की झंझट खत्म हो जाएगी। सड़क के एक लेन से दूसरे लेन में जाने के लिए दुर्घटना की आशंका से छुटकारा मिलेगा। अक्टूबर से शहर के कई इलाकों में फुटओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। फुटओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। फिलहाल अटल पथ पर शानदार फुटओवरब्रिज बनाया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार जनकपुरी के पास फुटओवर ब्रिज बनाया जाना है। इसके अलावा खेमनीचक और रामकृष्ण नगर में अंडरपास बनेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-139 और 98 के खेमनीचक रामकृष्ण नगर में अंडरपास और जनकपुरी में फुटओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है।
नौबतपुर से एम्स के लिए वैकल्पिक मार्ग बनेगा
पटना एम्स से लेकर रिंग रोड तक मुख्य नहर के तटबंध पर दो लेन की शानदार सड़क बनेगी। सड़क वर्तमान के एनएच-139 और एनएच-98 के समांतर होगा। सड़क का निर्माण नौबतपुर बाजार से पटना एम्स की तरह वैकल्पिक रास्ता हो जाएगा। एनएच-139 और एनएच-98 पर नौबतपुर बाजार के पास लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
पटना जंक्शन पर जाने को बनेगा अंडरग्राउंड रास्ता
पटना जीपीओ के पास बकरी बाजार से पटना जंक्शन के पहले वाले दूध मार्केट तक एक अंडरग्राउंड रास्ता बनेगा। इस अंडरग्राउंड रास्ते से यात्री बड़ी आसानी से और सुरक्षित पटना जंक्शन पर पहुंच सकेंगे। इस अंडरपास को बनाने के लिए 62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पुल निर्माण निगम ने बताया कि जीपीओ के पास बकरी बाजार से इस अंडरपास का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग की मंजूरी के बाद जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। निगम के अनुसार अंडरपास 410 मीटर लंबा होगा। इसके लिए बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक आठ मीटर नीचे खुदाई होगी। बकरी बाजार से महावीर मंदिर के बगल से होते पटना जंक्शन तक रास्ता निकाला जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि निर्माण को लेकर कुछ कागजी प्रक्रिया बची है।