भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ी फाइनल, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार लेंगे इनकी जगह

पटना : इंग्लैंड के साथ चार अगस्त से शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम में बदलाव किया है। ऑल इंडिया सीनियर टीम की चयन समिति ने बीसीसीआई को बताया है कि इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट में भेजा जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर खेल रहे हैं। बता दें इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से पहले वार्मअप मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर की उंगली में फ्रैक्चर आ गया है। इस कारण दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं शुबमन गिल भी स्ट्रेस इंजरी से गुजर रहे हैं और पहले भी तीन महीने के लिए मैदान से बाहर रह चुके हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने दो खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का ऐलान किया है। पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव 29 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। टीम में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव। वहीं, स्टैंड बाई खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जन नगवसवाला हैं।

ऋषभ पंत हुए स्वस्थ, सीरीज के लिए कर रहे तैयारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ठीक हो चुके हैं। डॉक्टरों द्वारा ओके किए जाने के बाद वह इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दिए हैं। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि काउंटी सेलेक्ट 11 के खिलाफ वार्मअप मैच के दौरान सुंदरी ने अपने दायें हाथ की बॉलिंग फिंगर में इंजेक्शन लिया था पर उम्मीद के अनुसार रिकवरी नहीं हुई। सुंदरी के पूरी तरह स्वस्थ होने में थोड़ा और समय लगेगा। इस कारण वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए हैं। इसी तरह आवेश खान के बायें अंगूठे में चोट लगी है और एक्स-रे में फ्रैक्टर कंफर्म हो चुका है। इसको देखते हुए इन्हें भी सीरीज से बाहर रखा गया है।

बॉलिंग कोच का आइसोलेशन पूरा, टीम के साथ जुड़े
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन ने सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है। बॉलिंग कोच अब भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। दोनों टीम में सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *