पटना : टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंकने में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। नीरज ने कहा कि फाइनल को लेकर अपने ऊपर कभी दबाव नहीं आने दिया। 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने अपना अगला लक्ष्य भी तय कर रखा है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप है। उस चैंपियनशिप को वह जीतना चाहते हैं। बता दें यूजीन यूएस में अगले साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप होने वाला है। नीरज ने कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए अपना पूरा दम-खम लगा देंगे।
खिलाड़ियों का आपस में बढ़ाना चाहिए हौसला
नीरज चोपड़ा ने रोल मॉडल होने की बात पपर कहा कि हम साथ खेलते हैं और आपस में एक-दूसरे का हौसला बढ़ाना चाहिए। कभी-कभी किसी खिलाड़ी का दिन नहीं होता है, तब उनके साथ खेल रहे बड़े खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उन्हें भी दुख होता है। नीरज चोपड़ा ने कार्यक्रम में कहा कि पहली बार में 87.03 मीटर दूर भाला फेंककर उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया था। उनके दिमाग में ओलंपिक का 90.57 मीटर का रिकॉर्ड घूमने लगा था। बता दें कि ओलंपिक के फाइनल में नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका है।
चोट के बाद 2020 में ट्रैक पर लौटे
नीरज चोपड़ा ने कहा कि चोट लगने के कारण 2019 का साल मेरा बेकार चला गया। उसके बाद सफल सर्जरी हुई। 2020 में वो ट्रैक में वापस लौटे और उनका फोकस ओलंपिक पर ही था। टोक्यो ओलंपिक कुछ महीने टलने से उनके कार्यक्रम में कोई भी बाधा नहीं आई।