पटना : राजधानी पटना में बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए पहला डबल डेकर रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अटल पथ बनाने वाली एजेंसी गावर को डबल डेकर रोड बनाने का ठेका दिया जा रहा है। अशोक राजपथ रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यहां डबल डेकर रोड बनाने की योजना है। कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक इसका निर्माण किया जाना है। डबल डेकर रोड बनाने के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है। गावर कंपनी ने टेंडर में 324 करोड़ रुपए का खर्च भरा था। यह निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में होना है।
7-8 दिनों में पूरी होगी कागजी प्रक्रिया
अगले सात-आठ दिनों में वर्क ऑर्डर को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। डबल डेकर रोड का निर्माण कार्य अक्टूबर से शुरू होगा। निर्माण कार्य का शिलान्यास इसी महीने के अंतिम हफ्ते में होने की उम्मीद है। 2070 मीटर की यह डबल डेकर रोड दो साल में बन जाएगी। इसके निर्माण के लिए पीएमसीएच के प्रसूति और हड्डी विभाग की चार मीटर जगह ली जाएगी। इसके अलावा दोनों विभागों की बिल्डिंग को भी तोड़ा जाएगा। बिल्डिंग तोड़ने के लिए पीएमसीएच प्रशासन से एनओसी मिल गया है। यंग मेंस क्लब की ओर से एनओसी दिया गया है। खुदाबख्श लाइब्रेरी को लेकर कोई समस्या नहीं है।
रोड के दूसरे तल्ले से होगा जाना, पहले से कारगिल चौक आना
डबल डेकर रोड के दूसरे तल्ले से कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ जाना होगा। जबकि पहले तल्ले से एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक आना होगा। बीएन कॉलज के पास उतर कर लोग आगे बढ़ेंगे। पीएमसीएच जाने में भी लोगों को काफी सहूलियत होगी।