पटना : राजधानी पटना पुलिस की करतूत फिर उजागर हुई है। इस बार महिला दारोगा ने एक अभियुक्त को छोड़ दिया है। हालांकि वरीय अधिकारियों ने महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग ने किया है। विभागीय जांच में महिला पर अभियुक्त को छोड़ने का आरोपी सही पाया गया, जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, दाराग रोजी ने चितकोहरा बाजार से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को छोड़ दिया था। दारोगा रोजी पर समय पर आरोप पत्र भी नहीं दाखिल करने का आरोप था। दोनों आरोप सही साबित होने के बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने युवक को मारा थप्पड़, दोनों का घेराव
बगहा में पुलिस इंस्पेक्टर को अपना रौब दिखाना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर को घेर लिया और हंगामा किया। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार काम से बगहा गए थे। इस दौरान बाइक सवार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस पर इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने इंस्पेक्टर और उनके चालक को घेर लिया और जबर्दस्त हंगामा शुरू कर दिया। बवाल को बढ़ता देखकर इंस्पेक्टर ने पटखौली ओपी को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पटखौली पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर ने लोगों से माफी मांगी।