पटना : हिमाचल प्रदेश में फिर लैंडस्लाइड का बड़ा हादसा हुआ है। इस बार किन्नौर में लैंडस्लाइड से 40 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं। डिप्टी कमिश्नर सादिक हुसैन ने बताया कि एक महीने से कम समय में किन्नौर में लैंडस्लाइड की यह दूसरी बड़ी घटना है। इस हादसे में बस के साथ अन्य पांच छोटे वाहनों के दबे होने की आशंका है। चट्टान खिसकने के बाद से एनएच-5 ब्लॉक है। मलबे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस के साथ के एक ट्रक और एक गाड़ी दिख रही है। मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन अब भी चट्टानों से पत्थर और मिट्टी गिर रही है। इससे राहत और बचाव कार्य करने में परेशानी आ रही है।
एनडीआरएफ की टीम पहुंची
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। पहले से स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने बातया कि मलबे के नीचे 40 यात्रियों से भरी एक हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस के साथ ही अन्य वाहन दबे हैं। यह किन्नौर के रेकोंगे पेओ से शिमला की ओर जा रही थी। एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय बचाव टीमों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। सादिक हुसैन ने यह बताया कि राहत और बचाव कार्य में थोड़ा समय लगेगा।