पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) की दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। अक्टूबर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर कोई भी आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए 5 सितंबर तक का समय है। जबकि 6 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी सात सितंबर से 12 सितंबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। बता दें दिसंबर 2020 की परीक्षा इस साल पहले 2 मई से 17 मई आयोजित होनी थी पर कोरोना संक्रमण को लेकर नहीं ली गईं। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए इस साल फरवरी और मार्च में आवेदन लिया गया था।
दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा
6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच होनी वाली यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड में ली जाएगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों में विकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। यूजीसी की परीक्षा सामान्य तौर पर साल में दो बार ली जातीं हैं। जून और दिसंबर में परीक्षा होती है। इस परीक्षा के तहत देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) परीक्षा आयोजित कराता है।