पटना : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर देश भर के 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। इनमें बिहार के भी दो शिक्षक हैं। बिहार के हरिदास शर्मा और चंदना दत्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुरस्कृत करेंगे। बता दें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस साल के लिए नेशनल टीचर अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। इनमें बिहार के कैमूर जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय डरहक रामगढ़ के प्रभारी प्रधान शिक्षक हरिदास शर्मा और मधुबनी जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय रांटी की शिक्षिका चंदना दत्त शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, असम, सिक्कीम, ओडिशा, बिहार, गुजरात और राजस्थान से दो-दो शिक्षकों का चयन किया है। बिहार से 74 शिक्षकों के नाम गए थे। इनमें 6 शिक्षकों के नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पास भेजे गए थे।
एक जून से शुरू हुई थी प्रक्रिया
शिक्षक अवॉर्ड के लिए इस साल 1 जून से प्रक्रिया शुरू की गई थी। शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 जुलाई अंतिम तिथि थी। इसके बाद शिक्षकों का चयन राज्यस्तरीय चयन समिति और केंद्रीय पुरस्कार समिति ने किया। बता दें शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का उद्देश्य बेहतरीन शिक्षकों के योगदान का जश्न मनाना है। यह सम्मान उन शिक्षकों के लिए है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से स्कूली शिक्षा के स्तर में जबर्दस्त सुधार किया है।