राजद में कलह: तेजप्रताप बोले-प्रवासी सलाहकार पार्टी और लालू परिवार में करा रहा मतभेद

पटना : राजद जनता दल (राजद) में अंदरूनी कलह बढ़ता जा रहा है। समस्तीपुर के हसनपुर विधायक और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया- जिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पर पार्टी चल रही है, वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता, वो खाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनाएगा। वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेजद पैदा कर सकता है। बता दें इससे पहले भी तेजप्रताप ने ट्वीट कर प्रवासी सलाहकार का जिक्र कर पार्टी और लालू परिवार में मतभेद पैदा कराने वाला बताया था।

छात्र राजद के अध्यक्ष से आकाश को हटाए जाने से नाराज
तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव को जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। आकाश यादव की जगह गगन यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इससे तेजप्रताप यादव काफी नाराज हैं। तेजप्रताप ने कहा था- प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलती है और आरजेडी का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *