पटना : बिहार से दिल्ली का सफर अब चंद घंटों में पूरा होगा। बुलेट ट्रेन के जरिए लोग बिहार से दिल्ली रूट पर चंद घंटों में सफर पूरा करेंगे। इसको लेकर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को आग्रह पत्र भेजा है। इस आग्रह पत्र में कहा गया है कि बिहार में भी बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी दी जाए। अगर, सब कुछ अच्छा रहा तो चंद घंटों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करना हर वर्ग के लिए आसान हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली से वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव पर काम चल रहा है। अब इस प्रस्ताव में बिहार को भी शामिल कर लिया जाता है तो इस प्रदेश की किस्मत बदल जाएगी। हर दिन बिहार से हजारों लोग उत्तरप्रदेश और दिल्ली रोजगार के लिए जाते हैं।
दिल्ली और यूपी के लोगों को भी सहूलियत
उत्तरप्रदेश और दिल्ली से हर दिन हजारों लोग बिहार आते हैं। बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने के बाद इन लोगों को बिहार में बहुत सहूलियत होगी। दरअसल, बिहार में गौतम बुद्ध, माता सीता, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली है। यहां हर दिन उत्तरप्रदेश और दिल्ली के अलावा कई जगहों को लेकर आते हैं। इस रूट पर बुलेट ट्रेन की शुरुआत से लोगों का समय बचने के साथ ही उनके पैसे की भी बचत होगी।