खतरा: दरभंगा में बाढ़, दर्जनों गांव में घुसा बागमती नदी का पानी

पटना : दरभंगा में जमींदारी बांध टूटने से हालात बदतर हो गए हैं। दर्जनों गांव में बागमती नदी का पानी घुस गया है। जिले के केवटी प्रखंड के गोपालपुर गुमटी, मोधोपुर के बीच बना जमींदारी बांध शुक्रवार की देर रात टूट गया। इससे बागमती नदी का पानी कई गांवों में घुस गया। सूचना पर बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम पहुंची और बांध को बांधने में लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे लोग जागे तो देखा कि पूरे गांव में पानी घुसा हुआ है। चारों ओर पानी देखकर लोग समझ गए कि रात में जमींदारी बांध टूट गया है। जब ग्रामीण माधोपट्‌टी के बीच बने जमींदारी बांध को देखा तो पाया कि बांध करीब 20 फीट टूट हुआ है।

सबसे ज्यादा माधोपट्‌टी पंचायत प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि बांध टूटने से सबसे अधिक माधोपट्‌टी पंचायत प्रभावित हुई है। इस पंचायत के सभी गांवों में काफी पानी भरा गया है। लोग ऊंची जगहों पर जाकर रह रहे हैं। इन लोगों के घर और सारा सामान बर्बाद हो गया है। हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम द्वारा बाढ़ निरोधात्मक कार्य किए जाने से हालात में सुधार हो रहा है। वहीं, शनिवार शाम तक बांध की मरम्मत होने जाने की उम्मीद है।

सीएम ने मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविरों का भी जायजा लिया। बता दें सूबे में गंगा, बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है। फिलहाल 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें पटना, मुंगेर, वैशाली, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा में हालात बदतर हैं। इन जिलों में कई इलाके पूरी तरह डूब चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *