पटना : पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है। अपने सामर्थ्य के अनुसार भाई अपनी बहनों को उपहार दे रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के रोहतक निवासी 28 साल के भाई ने अपनी किडनी दानकर अपनी बड़ी बहन को नई जिंदगी दी है। ब्लड ग्रुप मिलने के बाद करीब पांच घंटे की सर्जरी के बाद 31 वर्षीय महिला का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ। महिला 5 साल से गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थी। तब से उसका इलाज चल रहा था, मगर स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही थी। स्थिति इतनी बुरी हो गई गुर्दे की बीमारी की वजह से उसका ह्दय भी काम करना बंद कर दिया था। फेफड़े में द्रव भर गया था, जिसके बाद महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया।
परिवार के कई लोग किडनी दान करने को थे तैयार
डॉक्टर ने बताया कि उक्त महिला के परिवार के कई लोग किडनी दान करने के लिए तैयार थे, लेकिन किसी का ब्लड ग्रुप मैच नहीं कर रहा था। ऐसे में उसके 28 वर्षीय भाई का ब्लड ग्रुप मैच किया और उसने बिना देर किए अपनी किडनी दान कर दी। अब वह महिला बड़े आराम से अपनी जिंदगी जी सकती है। जब चाहे वह मां बन सकती है। युवक ने बताया कि मेरी बहन काफी पीड़ा में थी। यह मेरे लिए बर्दाश्त करना संभव नहीं था। डॉक्टरों ने जब बताया कि मेरा ब्लड ग्रुप मैच कर रहा और मैं अंगदान कर सकता हूं तो मैंने एक बार भी नहीं सोचा। मुझे बेहद खुशी है कि मेरी बड़ी बहन की जिंदगी सुरक्षित है और मैं उसके काम आ सका।