गूगल ने बैन किए ये एप, फोन से करें डिलीट नहीं तो लगेगा चूना

पटना : गूगल ने आधा दर्जन से अधिक एप को बैन कर दिया है। इन एप के जरिए मोबाइल यूजर को हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा था। गूगल का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एप वाले लोगों को ठग रहे हैं। ये खतरनाक एप विज्ञापन दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस का चार्ज लेकर हर महीने करीब 1100 रुपए और अतिरिक्त चार्ज लेकर मोबाइल यूजर्स को चूना लगा रहे हैं, इसलिए कंपनी ने ऐसे आठ एप को बैन कर दिया है। सिक्योरिटी फर्म Trend Micro ने एप के जरिए ठगी की जानकारी गूगल प्ले को दी। इसके बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन आठ एप को बैन कर दिया है। गूगल ने यह भी बताया कि प्ले स्टोर से इन एप को डिलीट कर दिया गया है पर जिन लोगों ने इसे फोन में इंस्टॉल कर रखा है, हो सकता है उनका एप काम कर रहा हो।

गूगल ने इन एप को किया है बैन
1.BitFunds – Crypto Cloud Mining
2.Bitcoin Miner – Cloud Mining
3.Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
4.Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining
5.Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System
6.Bitcoin 2021
7.MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner
8.Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud

Trend Micro के अनुसार 120 से ज्यादा ऐसे एप
Trend Micro ने अपनी रिपोर्ट में गूगल को बताया कि नकली क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एप 120 से ज्यादा है। कंपनी ने ट्वीट किया-क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले ये एप अपने विज्ञापन दिखाते हैं। इन एप ने जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक दुनिया में 4500 से ज्यादा यूजर्स को प्रभावित किया है। कंपनी ने मोबाइल फोन यूजर्स को आगाह किया कि इन एप को इंस्टॉल करने से पहले इनका रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *