पटना। विभिन्न मांगों के समर्थन में 81 गांवों के किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे। हालांकि पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया तथा करीब सवा सौ किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि मोदी व योगी दोनों को वोट देकर की बड़ी हमने की है।
प्रदर्शन स्थल पर मौजूद अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ो किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए। पहले पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि धरने में महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे। बता दें कि बुधवार तथा बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने सैकड़ों किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था। अब तक किसान अपनी मांगोें को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी रखे हैं।
किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को हमने भी वोट दिया था। ये गुनाह मुझसे भी हुआ है। मोदी-योगी दोनों को वोट देकर बड़ी गलती मुझसे भी हो गयी। आपको बता दें कि पंजाब के मोगा में बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल के एक कार्यक्रम में किसानों ने कथित तौर पर जबरन दाखिल होने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का प्रयोग करना पड़ा। कार्यक्रम को पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल संबोधित कर रहे थे, जिसके बाद किसानों की तरफ से इस घटना के विरोध में धरना दिया गया।