पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं में 500-500 रुपए के नोट बांट रहे हैं। वायरल वीडियो में महिलाओं से तेजस्वी कह रहे हैं कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। अब इसको लेकर बिहार की राजनीति में गरम हो गई है। जदयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। एमएलसी ने कहा कि तेजस्वी गुरुवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे और वहां से लौटते वक्त महिलाओं में 500-500 के नोट बांटे। नीरज ने कहा कि जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ। नेता ने कहा कि उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है। नीरज ने कहा कि तेजस्वी से आपकी खुद की पहचान नहीं, अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम के नाम से ही जाने जाते हैं। आपने जो गोपालगंज में नौकरी लो, जमीन दो के नाम पर जमीन लिखवाए हैं, वही गरीबों में बांट देते? आपके पास तो बेशुमार जमीन है, वही उपलब्ध करा देते?
कौन ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है
जदयू एमएलसी ने ट्वीट किया- कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं, कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है, घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया, कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता, जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ।