बेगूसराय में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बच्चों को स्कूल ले जा रही गाड़ी

पटना :स्कूली बच्चों से भरा एक वाहन नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने नदी से बच्चों को बाहर निकाला। तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में 12 से अधिक बच्चे सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना बेगूसराय जिले की है। शुक्रवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा गांव में एक बोलेरो कार बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और नदी में जा गिरी। ग्रामीणों के अनुसार संजात गांव के प्राइवेट स्कूल की यह कार थी। बच्चों से भरी कार सूर्यपूरा गांव के पास बांध से पलटकर बैती नदी में जा गिरी। घटनास्थल पर भगवानपुर पुलिस की एक टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

हाजीपुर एसपी ऑफिस में लगी भीषण आग
हाजीपुर के एसपी ऑफिस में भीषण आग लग गई। इससे काफी नुकसान हुआ है। ऑफिस में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, पंखा और बहुत सारे कागजात जलकर राख हो गए हैं। सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाई। इस दौरान एसपी कार्यालय में काफी अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने बताया कि एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगी है। होमगार्ड के डीएसपी मो. फैज आलम ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी होगी। कार्यालय में अगलगी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *