पटना : दिल्ली में बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 2010 में इतनी बारिश हुई थी। राजधानी में हर तरह पानी भरा है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पानी भर गया है। आईएमडी ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ घंटों में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में भारी बारिश होगी। इससे पहले बताया गया था कि सितंबर में इस बार 10 फीसदी ज्यादा बारिश होगी। अगस्त में 24 फीसदी कम बारिश हुई थी। मूसलाधार बारिश के कारण तीन से चार डिग्री तापमाल लुढ़क गया है।
इन जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह तक दिल्ली के साथ नोएडा,, गाजियाबाद, हिंडन एयरबेस, लोनी, दादरी में घंटों बारिश हुई। इसके साथ ही हरियाणा के सोनीपत, झज्जर समेत कई इलाकों में घंटों बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, डिबाई, अलीगढ़, बडौत, बागपत में भी काफी बारिश दर्ज की गई। राजस्थान में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है। गौरतलब है कि देश के मौसम विभाग के चार डिवीजन में सबसे कम बारिश मध्य भारत में दर्ज हुई है। यहां 39 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई। मध्य भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का क्षेत्र शामिल है। उत्तर भारत में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है।