पटना : भागलपुर जिले में गर्ल्स हॉस्टल में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को बुर्का पहनने का फरमान जारी हुआ है। फरमान मिलते ही छात्राएं उग्र हो गईं और हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट के आवासीय परिसर में घुसकर पथराव किया। छात्राओं ने कहा कि वे शरिया कानून बर्दाश्त नहीं करेंगी। छात्राओं को आरोप है कि हम पैंट पहनते हैं तो हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट गोली देते हैं। हमारे परिजनों को गलत जानकारी देते हैं कि हम लड़कों से बात करते हैं। एक रिसर्च स्कॉलर ने बताया कि गर्मी में बुर्का पहनना बेहद मुश्किल है। इस कारण हमलोग परिसर के अंदर पैंट और टी-शर्ट पहन लेते हैं। बवाल बढ़ने पर नाथनगर सर्कल ऑफिसर पुलिस के टीम के साथ पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया।
हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट ने आरोपों से किया इंकार
हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट छात्राओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। हॉस्टल की छात्राओं को बुर्का पहनने के आदेश और उसके बाद बवाल का मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच चुका है। नाथनगर सर्कल ऑफिसर ने बताया कि हमने छात्राओं और हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट के बयान को दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।