पटना : राजधानी पटना में एक और इंजीनियर के घर मंगलवार की दोपहर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। मोतिहारी में पीडब्ल्यूडी में कार्यरत के पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी हुई है। निगरानी विभाग की तीन टीमें इंजीनियर के घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इंजीनियर के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक करोड़ 76 लाख से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इंजीनियर के घर से अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद हुए हैं। जेवरात और जमीन से जुड़े भी दर्जनों कागजात मिले हैं। निगरानी टीम का कहना है कि आज देर शाम तक पूरे घर की तलाशी ली जाएगी। इसके साथ ही अन्य ठिकानों के बारे में भी जानकारी मिली है, जहां निगरानी की टीम पहुंचकर पूरी जांच-पड़ताल करेगी।
अगस्त में पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के घर हुई थी छापेमारी
इससे पहले 13 अगस्त को निगरानी विभाग की टीम में पटना के पुनाईचक स्थित इंजीनियर के घर छापेमारी की थी। तब पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के घर से 60 लाख रुपए नगद बरामद हुए थे। नोट गिनने के लिए निगरानी की टीम को मशीन मंगवानी पड़ी थी। इसके अलावा जमीन के कई कागजात मिले थे। बिहार पुल निर्माण निगम के इंजीनियर रविंद्र कुमार का हाल में तबादला हुआ था। पहले वह हाजीपुर में कार्यपालक अभियंता थे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर छापेमारी हुई थी। जिसमें निगरानी विभाग को लाखों रुपए मिले थे।