पटना : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का अडिग है। बिहार में भाजपा का सहयोगी दल जदयू लगातार कह रहा है कि वह उत्तरप्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगा। अब जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन हुआ तो ठीक नहीं तो हम अकेले अपने प्रत्याशी उतारेंगे। कुशवाहा ने कहा कि जदयू सेलेक्टेड सीटों पर चुनाव लड़ेगा। दरअसल, कुशवाहा सहरसा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से यूपी चुनाव को लेकर पार्टी का स्टैंड बताया। कुशवाहा ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जदयू लड़ेगा यह पक्का है। हां, कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। पार्टी तैयारी कर रही है।
जदयू को बिहार का नंबर एक पार्टी बनाना मकसद
उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में लगातार हो रहे फेरबदल को लेकर कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता यह कि हमें बिहार का नंबर एक दल बनना है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार इसे सुधार को लेकर काम किए जा रहे हैं। पार्टी की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने में सभी नेता लगे हैं। जदयू को बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर पूरी मजबूती देनी है।