पटना : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने 100 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पिछड़े वर्ग के 35 फीसदी लोगों को जगह दी गई है। इससे पहले आप की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को 34 सदस्यीय कार्यकारी निकाय का चुनाव किया था। उसमें पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। केजरीवाल ने कहा था कि नेता और कार्यकर्ता पार्टी से टिकट और पद की आकांक्षा की जगह समाज और देश की सेवा के लिए काम करें और अपनी योग्यता साबित करें।
सिसोदिया ने की बड़ी घोषणा
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह यूपी वालों को मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड, पंजाब और असम में यह घोषणा कर रखी है। दिल्ली में भी मुफ्त बिजली की घोषणा करके ही आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी।