पटना : बिहार में शिक्षक बहाली में एक बड़ी धांधली सामने आई है। अयोग्य अभ्यर्थी से 8 लाख रुपए घूस लेकर उसे शिक्षक बना दिया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी इसमें शामिल हैं, जो 8 लाख से 10 लाख घूस लेकर शिक्षक बनाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सेटिंग नीचे से ऊपर तक है। बीडीओ से लेकर मुख्यमंत्री तक मैनेज है। यह वायरल ऑडियो मधेपुरा जिले के शिक्षा अधिकारी है। शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 में शिक्षक बनाने के लिए 8 लाख से 10 लाख रुपए घूस मांग रहे हैं। वायरल ऑडियो मुरलीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण यादव का है। इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक शख्स से बात कर रहे हैं और शिक्षक नियोजन के लिए 5 लाख रुपए की जगह 8 लाख रुपए मांग रहे हैं। इसमें बीईओ कह रहे हैं घूस का पैसा ऊपर तक पहुंचाया जाता है। नियोजन से जुड़े शिक्षकों को उनकी हैसियत के आधार पर पैसे दिए जाते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। शिक्षक नियोजन की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं।
घूस देने वाला शख्स 5 लाख ही देने को तैयार था
वायरल ऑडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से नौकरी को लेकर बात करने वाला शख्स पहले 3.5 लाख रुपए देने को तैयार था। फिर वह 5 लाख रुपए घूस देने के लिए तैयार हो गया, लेकिन बीईओ उससे 8 लाख रुपए घूस की मांग करने लगे। इस पर नौकरी को लेकर बात करने वाला गुड्डू ने कहा कि ठीक है आप जितना मांगेंगे, उतना दिया जाएगा। इस बीईओ ने कहा कि घूस के पैसे में बीडीओ का भी हिस्सा होता है। मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण यादव ने बीईओ पर कार्रवाई करने की बात कही। डीईओ ने बताया कि बीईओ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।