शिवहर के डीएम ने पत्नी और सास पर किया केस, वसूली करने का लगाया आरोप

पटना : शिवहर (Sheohar) जिले के जिलाधिकारी (DM) सज्जन राजशेखर (Sajjan Rajshekhar) ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ ही केस दर्ज कराया है। डीएम सज्जन राजशेखर ने पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेसन पर मानहानी और जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। साथ ही अपनी पत्नी से सज्जन राजशेखर (Sajjan Rajshekhar) ने तलाक मांगा है। डीएम ने शिवहर के परिवार न्यायालय में अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है। गौरतलब है कि सज्जन राजशेखर (Sajjan Rajshekhar) की पत्नी सितारा जीएसएस ने पति पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना को लेकर जून में मुजफ्फरपुर टाउन थाने में ककेस दर्ज करवाया था। अब उनके पति ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ जबरन पैसे वसूली समेत सात धाराओं में केस दर्ज कराया है।

पत्नी बोली-तलाक के लिए नहीं हूं तैयार
डीएम सज्जन राजशेखर (Sajjan Rajshekhar) की पत्नी सितारा जीएसएस ने कहा कि वह अभी तलाक के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने पति पर बच्चों की परवरिश के लिए पैसे नहीं देने का भी आरोप लगाया। सितारा जीएसएस ने कहा कि दोनों की चेन्नई में चार सितंबर 2017 में शादी हुई थी। इनका बेटा दैविक और ढाई साल की बेटी हीरा है। बेटी का जन्म 27 नवंबर 2018 में हुआ है। बेटी हीरा को डीएम सज्जन राजशेखर ही अपने पास रखते हैं। जबकि उनका बेटा अपनी मां के साथ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *