पटना: एक महिला ने अपने ससुर पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार उसका पति दूसरे राज्य में काम करता है। उनकी गैरमौजूदगी में उनका ससुर लगातार जबर्दस्ती करता था। जब महिला ने पति को यह बात बताई तो उसने कहा कि थोड़ा मैनेज करो और खुशहाल रहो। मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। यहां बानपुर गांव निवासी महिला ने थाने में ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर ससुर के खिलाफ कांड संख्या 477/20 धारा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 376 भी दर्ज किया गया है। हालांकि मामला सामने आने पर गांव में पंचायत बैठाई गई, लेकिन पंचायत ने पीड़िता की बात पर यकीन नहीं की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और मुकदमे को झूठा करार दे दिया।
कोर्ट में चल रहा मामला
पंचायत और थाने के स्तर पर न्याय नहीं मिलने और केस को फर्जी करार दिए जाने के बाद पीड़िता ने जमुई कोर्ट की वकील से मुलाकात की। वकील साधना सिंह ने वकील रूपेश कुमार सिंह के साथ मिलकर रेप के केस में पीड़िता का पक्ष रखा। सीजेएन जमुई मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी ससुर पर रेप की धारे में मुकदमे को ट्रायल के लिए जिला सेशन कोर्ट में भेज दिया।